सूचना पर तहसीलदार, गायत्री प्राजेक्ट के जीएम ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया
गम्भीरपुर/आजमगढ़। नेशनल हाईवे निर्माण कार्य कर रही कंपनी गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा आजमगढ़-वाराणसी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में बिंद्रा बाजार में काम हो रहा था लेकिन रानीपुर रजमो गांव के निवासियों द्वारा अपनी जमीन का के मुआवजे का पूरा भुगतान न किए जाने के कारण सड़क पर उतर प्रदर्शन किया गया और वह लोग अपने पैसे की भुगतान की मांग करने लगे। जिसकी सूचना पाकर तहसील मेंहनगर के तहसीलदार पवन कुमार सिंह और गायत्री प्रोजेक्ट के जीएम अशोक कुमार, चकबंदी विभाग कर्मी और थाना गंभीरपुर प्रभारी ज्ञानू प्रिया मौके पर पंहुचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर काम शुरू कराया गया। वहीं विरोध कर रहे सभी लोगों को उनका पैसा उनके खाते में डालने और से फिर जमीन की रजिस्ट्री कराने संबंधित सभी कार्य करने का आश्वासन दिया गया। दर्जनों लोगों द्वारा अपनी फाइल तहसीलदार मेहनगर के सामने गायत्री प्रोजेक्ट के पीएम अशोक कुमार को दिया गया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि 1 सप्ताह के भीतर 55 लाख का भुगतान कर दिया जाएगा और शेष जमीन की रजिस्ट्री करा कर उसको भुगतान कर दिया जाएगा। इस मौके पर लेखपाल रामप्यारे यादव, कानूनगो योगेंद्र,लेखपाल सुदर्शन यादव,एसएसआई अभिषेक सिंह,अभिषेक विश्वकर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment