दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के उद्देश्य से मऊ,खुरहट, मोहम्मदाबाद एवं आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों ने डीआरएम को अपनी माँगो एवं आवश्यकताओं से अवगत कराया,मिला आश्वासन
आज़मगढ़: मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने आज़मगढ़ सहित कई स्टेशनों का शनिवार को निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को बेहतर करने के लिए निर्देश दिए। ठण्ड एवं कोहरे के मौसम से उत्पन्न कम दृश्यता के माहौल में संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने एवं दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण परियोजनाओं के क्रियान्वयन के उद्देश्य से मऊ-आजमगढ़ रेल खण्ड एवं मऊ, खुरहट, मोहम्मदाबाद एवं आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण यान से सबसे पहले मऊ (जं) रेलवे स्टेशन पहुँचे । उन्होंने मऊ स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्थाओं, स्टेशन पर कोरोना नियामकों के अनुपालन, स्वच्छता एवं यात्री सुख-सुविधाओं आदि का निरीक्षण किया। तदुपरांत वे मऊ -आजमगढ़ रेल खण्ड पर स्थित खुरहट रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुरहट स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्थाओं, संरक्षा उपकरणों, स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं की विकास योजनाओं का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण यान से मऊ-आजमगढ़ रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए मुहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने मोहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्थाओं , संरक्षा उपकरणों, स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं की विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों ने मंडल रेल प्रबंधक को अपनी माँगो एवं आवश्यकताओं से अवगत कराया गया जिसपर मंडल रेल प्रबंधक श्री पंजियार ने युक्तियुक्त माँगों को पूरा करने एवं कार्ययोजनाओं में शामिल करने का आश्वासन दिया । निरीक्षण के अंतिम चरण में मंडल रेल प्रबंधक आजमगढ़ पहुँचे और स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्थाओं, संरक्षा से जुड़े उपकरणों तथा रिले रूम, बैटरी रूम, डीजल जनरेटर, कोविङ-19 के विभिन्न मानकों के अनुपालनार्थ प्लेटफार्मों, प्रवेश एवं निकास मार्ग, स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने शाहगंज-फेफना दोहरीकरण सह विद्युतीकरण परियोजना के अंतर्गत मऊ-आजमगढ़ रेल खण्ड पर इस कार्ययोजना की तैयारियों का जायजा लिया तथा सामान्य परिचालन को जारी रखते हुए इस खण्ड के दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यों को किये जाने की व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिए।
Blogger Comment
Facebook Comment