किसान आंदोलन के समर्थन में निजामाबाद में कांग्रेस ने यात्रा निकाल तहसील पर प्रदर्शन किया
कांग्रेस नेताओं ने शहीद सिनोद राम के परिजनों को सम्मानित भी किया
आजमगढ़: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को ताकत देने के लिए एक ओर जहां कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो करोड़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा है । वहीं कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा का आयोजन कर किसानों को संबल देने का संकल्प दिखाया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पदयात्राओं का आयोजन करने का निर्देश दिया था । इस कड़ी में आजमगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विधानसभा निजामाबाद में खपड़ा के गांव से मोटरसाइकिल यात्रा के माध्यम से तहसील पर पहुंचकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही साथ कांग्रेेेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस के ध्वज को फहराया गया और संकल्प लिया गया कि बगैर राग द्वेष के जाति धर्म की दीवारों को तोड़ते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता देश की एकता और अखंडता के लिए काम करते रहेंगे इसी कड़ी में तहसील निजामाबाद से एक पद यात्रा का आयोजन शुरू हुआ जो गौसपुर धुरी गांव के शहीद सिनोद राम के अमर जवान ज्योति स्थल पर जाकर के समाप्त हुआ इस अवसर पर एकत्रित कांग्रेस जनों और गांव के किसानों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार को हर हाल में किसानों के खिलाफ पारित हुए काले कानून को वापस लेना ही होगा उन्होंने साफ तौर पर यह कहा यह किसानों की जमीन हड़पने का काला कानून है जिसे किसी भी कीमत पर इस देश में लागू नहीं होने दिया जाएगा और दिल्ली में मौजूद किसानों को ताकत देने के लिए गांव-गांव पदयात्रा करके जन जागृत फैलाने का काम किया जाएगा इस अवसर पर शहीद सिनोद राम के पिता को अंगवस्त्रम भेंट करके जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह व मिर्जापुर ब्लाक के अध्यक्ष रवि शंकर पांडे और तहबरपुर ब्लाक के अध्यक्ष अंशुमाली राय ने उन्हें सम्मानित किया इस मौके पर उनकी पत्नी और उनकी माता को भी सम्मान प्रतीक शुरू प्रशस्ति पत्र दिया गया और इसी कड़ी में मिर्जापुर ब्लाक के विस्थापित किए जा रहे वनवासियों की समस्या को लेकर निजामाबाद तहसील के उपजिलाधिकारी से वार्ता की गई साथ ही साथ यह कहा गया कि यदि 89 लोगों को विस्थापित किया जाएगा तो कांग्रेसी इस की लड़ाई पुरजोर ढंग से लड़ेगी और धरना प्रदर्शन भी करने के लिए बाध्य होगी इस मौके पर अबू जैद जीशान अली नदीम अहमद संजय तिवारी जगदीश तिवारी चंद्रकांति देवी पप्पू बनवासी आशुतोष द्विवेदी पूर्णमासी राम प्रजापति चंद्रपाल यादव राम गणेश प्रजापति आदि कांग्रेसी मौजूद रहे
Blogger Comment
Facebook Comment