आजमगढ़: बिलरियागंज के एक गांव में सात माह पूर्व एक युवक ने युवती को तमंचा सटा कर घर से खेत में उठा ले गया और रेप कर फरार हो गया । उसने दुष्कर्म का वीडियो बना कर युवती को चुप रहने की धमकी दी थी। लेकिन 15 दिन पूर्व उसने वीडियो भी वायरल कर दिया । वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बिलरियागंज थाने के एक गांव की महिला ने 30 दिसंबर को थाने में तहरीर दी।तहरीर के अनुसार उसकी बेटी को आठ मई को करीब 12 बजे दिन में गाँव का एक युवक घर मे अकेला पाकर कट्टा लगाकर खेत मे ले गया । उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका विडीयो भी बना लिया। लड़की को धमकी दिया कि अगर किसी से घटना के बारे मे बताओगी तो तुम्हारे भाई को जान से मार दूँगा और यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूँगा । इसी भय के नाते लड़की ने किसी से कुछ बताया नहीं, बल्कि चुप रही । लेकिन 15- 20 दिन पूर्व आरोपी युवक ने दुष्कर्म का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । इस पर पुलिस ने धारा 376/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट व 67क आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत किया । बिलरियागंज एसओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को वांछित अभियुक्त को गोरिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हरिलाल पुत्र भृगु का चालान कर दिया गया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment