किसानों का कार्यक्रम टोल प्लाजा का घेराव करना था लेकिन पुलिस पहले से ही सतर्क थी, ट्रेक्टर ट्रॉली को ही बनाया विरोध का मंच
आज़मगढ़ : दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को बल देने एवं भारत सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में आज अतरौलिया में किसान संगठन ने फूलचंद यादव के नेतृत्व में लोहरा स्थित टोल प्लाजा का घेराव किया। सुबह लगभग 11:00 में बड़ी संख्या में किसानों का कारवां लोहरा स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचा। किसानों का कार्यक्रम टोल प्लाजा का घेराव करना था लेकिन पुलिस पहले से ही सतर्क थी। किसानों के पहुंचने के पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने किसानों को टोल जाम करने से रोक दिया। इस दौरान एक दो बार गोरिल्ला युद्ध की स्थिति भी हुई । हालांकि किसानों ने वही एक सभा का आयोजन शुरू कर दिया। इस इस दौरान किसानों ने ट्राली का मंच बनाकर सड़क के किनारे ही अपनी सभा शुरू कर दी। और भारत सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में किसान आंदोलन किए। किसानों के इस आंदोलन से निपटने के लिए आजमगढ़ एवं अंबेडकरनगर दोनों जिलों की पुलिस के साथ साथ बड़ी संख्या में पीएसी बल भी मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया दिनेश कुमार यादव कार्यक्रम स्थल पर ही उपस्थित होकर सभा कर रहे किसानों के नेताओं से बात किये ऐसे किसी आयोजन न करने की अपील करते रहे। हालांकि बाद में किसानों ने फूलचंद यादव के नेतृत्व में एक ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।
Blogger Comment
Facebook Comment