चर्चा के अनुसार कर्ज का मामला, पुत्र ने दो लोगो के विरूद्व दी थाने में तहरीर,जांच में जुटी पुलिस
अहरौला/आजमगढ़। थाना के बेराम गांव में एक प्राइवेट विद्यालय के कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। राइस मिल के बगल में सोमवार की सुबह पेड़ से लटका शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। लोगो के अनुसार कर्ज से परेशान होकर कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। जानकारी के अनुसार अहरौला थाना के ग्राम बेराव निवासी 55 वर्षीय राजकुमार पुत्र कांता चौहान गांव में ही एक प्राइवेट विद्यालय मे चपरासी के रूप में काम करता था,बताया जाता है कि उसके नाम पर एक व्यक्ति ने बैंक से लोन लिया था। लोन की किश्त जमा न किए जाने से राजकुमार परेशान रहता था। गांव में राइस मिल के बगल आम के पेड़ से सुबह लटका हुआ उसका शव पाया गया। खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के पुत्र विजय चैहान ने पिता की आत्महत्या पर गांव के दो लोगो पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जाचं में जुट गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment