दीपावली पर्व के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट, मिली बड़ी सफलता
छापामार कार्रवाई जारी, कइयों पर गिरेगा गाज : एसपी
आजमगढ़ : कोतवाली पुलिस ने शहर में दो अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया है। दीपावली पर्व पर खपाने के लिए अवैध पटाखों का भंडारण किया गया था। छापामार कार्रवाई देर शाम तक चलने के कारण पुलिस अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं सकी है। शहर में छापामार कार्रवाई की भनक लगी तो पटाखा के अनाधिकृत कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस को शहर में दो स्थानों पर बिना लाइसेंस के लिए पटाखा रखे जाने की सूचना मिली। इंस्पेक्टर ने रविवार की देर रात छापेमारी शुरू की, जो सोमवार देर शाम तक जारी रहा। पूरी रात चली छापेमारी में कई बाेरे में रखे पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने बरामद पटाखों की खेप को कब्जे में ले लिया है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घनी आबादी में बिना लाइसेंस पटाखा संग्रह की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी का क्रम अभी जारी है। अवैध कारोबार के स्त्रोत के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस छानबीन कर जड़ तक पहुंचकर कानून से खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाइ्र की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment