छात्र-छात्राओं , अभिभावकों को यातायात नियमों व मिशन शक्ति के तहत डायल 1090 1076 112 की जानकारी दी गई
आज़मगढ़: मंगलवार को यातायात माह के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ श्री सुधीर सिंह व पुलिस अधीक्षक यातायात आज़मगढ़ श्री सुधीर जायसवाल के निर्देश के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक श्री राजेश कुमार व टी एस आई कौशल पाठक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में शहर के प्रतिभा निकेतन स्कूल महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल ,सर्वोदय पब्लिक स्कूल ,शिब्ली नेशनल कॉलेज ,फाइन आर्ट सेंटर मरियम, चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात जन जागरूकता अभियान 20 20 के उपलक्ष में पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सभागार में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं अध्यापक गण व उनके परिजनों को पुलिस उपाधीक्षक श्री राजेश कुमार द्वारा यातायात के नियमों तथा मिशन शक्ति के तहत जैसे हेलमेट सीट बेल्ट गोल्डन आवर्स 1090 1076 112 आदि नम्बरो की जानकारी दी गई तथा सभी को जागरूक किया गया जिसमें श्री बाबा विश्वनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी मिश्रा एवं अभय महिला सेवा संस्थान के सचिव अनामिका सिंह पालीवाल, शरद गुप्ता ,विनोद कुमार प्रजापति का विशेष योगदान रहा तथा यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले 45 लोगो का ई चालान के माध्यम से चालान किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment