05 दिवसीय शिविर का उद्देश्य पूर्वांचल के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाना है - सूरज प्रकाश श्रीवास्तव
आज़मगढ़: पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ द्वारा पांच दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चैम्पियंस मार्शल आर्ट्स एन्ड फिटनेस एकेडमी पर लगाया गया है। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा व पेंचक सिलाट खेल संघ के अध्यक्ष सहजानन्द राय ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर अतीश राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव व पेंचक सिलाट खेल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस 5 दिवसीय टेक्निकल ट्रेनिंग कैम्प के माध्यम से जनपद- आज़मगढ़, मऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़ के खिलाड़ियों को आवासीय व्यवस्था देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तकनीकी रूप से सभी मापदंडों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि पूर्वांचल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति ठीक ढंग से दर्ज कराएं और विजय हासिल के प्रदेश का नाम रोशन करें। प्रशिक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश टीम के कोच ज्ञानेन्द्र चौहान मौजूद रहेंगे तथा दिनेश चौहान, शिवम तिवारी,रामजीत ऋषि सहित कई सर्टिफाइड कोच उपस्थित होकर लगभग 60 चयनीत खिलाड़ियों प्रशिक्षण कराएगे। इस अवसर पर पेंचक सिलाट खेल संघ के चेयरमैन डॉ सीके त्यागी, गौरव अग्रवाल, उपाध्यक्ष पारितोष राय, नितिन गौड़, संदीप सिंह सोनू, विद्याधर श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव राजीव प्रताप सिंह गप्पू, अंकित राय, रजनीश श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव सहित दर्जनों खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment