.

.
.

आज़मगढ़: अवैध पटाखो व विस्फोटक पदार्थ के साथ 07 गिरफ्तार


शहर कोतवाली पुलिस ने की छापेमारी, डेढ़ लाख के पटाखे बरामद

आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध पटाखों व विस्फोटक पदार्थो के साथ सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के.के गुप्ता के सतत पर्यवेक्षण में उनि .विनय कुमार दुबे व शिव कुमार कुशवाहा मय हमराह के क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर मिली सूचना पर सात व्यक्तियों को दो स्थानों मुकेरीगंज व जामा मस्जिद के पास से सोमवार की शाम बिना अनुमति के भण्डारण किये पटाखों व अन्य विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1984 के तहत 07 के खिलाफ 02 मुकदमे पंजीकृत किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान कर दिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताये कि हमलोग पटाखा व अन्य विस्फोटक पदार्थो का भण्डारण करके दीपावली व छठ त्यौहार पर बेचने के फिराक में थे। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार लोगो में मनोज कुमार चैरसिया पुत्र कन्हैया लाल चैरसिया निवासी आसिफगंज ,नवी सरवर उर्फ मो0अली भुट्टू पुत्र सदरुद्दीन निवासी मुकेरीगंज पालिटेक्निक चैराहा ,सलमान पुत्र नसरुद्दीन निवासी मुकेरिगंज ,आमिर पुत्र नसरुद्दीन निवासी मुकेरिगंज थाना कोतवाली,असफाक अहमद पुत्र अब्दुल राशिद निवासी मुकेरिगंज,संतोष कुमार पुत्र रामानन्द निवासी अतरैठ थाना अतरौलिया,आदित्य कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी अतरैठ थाना अतरौलिया शामिल है। 08 बोरी में विभिन्न प्रकार के पटाखे ( अभियुक्त मनोज चैरसिया के कब्जे से) 2. 4 कार्टून में भिन्न भिन्न मार्का के पटाखा एवं विस्फोटक सामग्री ( अभियुक्त नवी सरवर आदि 06 अभि0 के कब्जे से बरामद हुआ है। शहर कोतवाल केके गुप्ता ने बताया कि बरामद पटाखों की कीमत लगभग डेढ लाख के आस पास बताई जा रही है। साथ ही रजिस्टर्ड विक्रेताओं की भी जाचं की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment