.

.
.

आज़मगढ़: संगठन को मजबूत बनाने को और युवाओं को जोड़ेगी हिन्दू युवा वाहिनी


सभी ब्लाक में बैठक कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें- विनोद सोनकर, जिला संयोजक

आजमगढ़। हिन्दु युवा वाहिनी के अजमतगढ़ ब्लाक इकाई की मासिक बैठक कटैचा स्थित गौर ब्रह्म बाबा मंदिर में सम्पन्न हुई। जिसमे संगठन को मजबूत बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हियुवा जिला संयोजक विनोद सोनकर व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष डा सदानंद सिंह मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मंहत विवेक मिश्रा व संचालन सतीश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।बै ठक को संबोधित करते हुए हियुवा के जिला संयोजक विनोद सोनकर ने कहा कि हियुवा एक ऐसा मंच है जहां हिन्दु विचारधारा और हितों के रक्षा की कार्ययोजना तैयार किया जाता है और उसे योजनाबद्ध तरीके से जमीन पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। हिन्दू समाज को बंटाने के लिए कई तरह के हथकंडे अजमाये जा रहे है ऐसे में हियुवा की आवश्यकता है। जिला इकाई सभी ब्लाक में बैठक कर संगठन की मजबूती और अपने एंजेडे को बढ़ाने के लिए ब्लाकवार बैठक कर रही है। श्री सोनकर ने उपस्थितजनों को पूरे तन्मयता के साथ अपने ब्लाक में लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया।जिलाध्यक्ष डा सदानंद सिंह ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक लोगो को हियुवा में जोडें और मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ के उद्देश्यों को पूरा करने में अपनी सहभागिता निभायें। आंगतुकों के प्रति सतीश श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिह, पवन सिंह, राजवंत सिंह, विकास सिंह, सौरभ पांडेय, अभिमन्यु प्रजापति, संदीप मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश चौहान, सूरज तिवारी, रिदभ मिश्र, कृपाशंकर मिश्र, डा हरिकेश मिश्र, अजीत मिश्र, रौनक मिश्र, विनीत मिश्रा, शिवानंद मिश्रा, बलवीर मिश्रा, रणधीर मिश्र, शिवम प्रजापति, आदित्य मिश्रा, श्याम मिश्र, अभिषेक मिश्रा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment