चेयरमैन प्रतिनिधि ने खुद लिया जायजा,24 घण्टे में अन्य समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
आजमगढ़। शहर के हीरापट्टी मुहल्ला पूरी तरह से दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। नगर पालिका प्रशासन की ओर से पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी के देख-रेख मेें इस मुहल्ले में समुचित स्थायी प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी। इसके मद्देनजर जगह-जगह भव्य लाइटें लगायी गयी हैं। इस मुहल्ले में प्रकाश व्यवस्था का कार्य पूरा होने के बाद अब पालिका प्रशासन की नजर दूसरे मुहल्लों पर है। वही चेयरमैन प्रतिनिधि हीरापट्टी मुहल्लों के लोगों से रूबरू हुए और उनका दुःख-दर्द जाना। कुछ लोगों ने कुछ स्थानों पर कचरा जमा होने की बात कही। पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री श्रीवास्तव ने उनको आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अन्दर उनके समस्या का समाधान हो जायेगा। इसके अलावा कुछ लोगों ने मुहल्लों की गलियों के टूटे होने की बात कहीं। कई गरीबों ने अपने बच्चोें की शिक्षा व बेटियों के ब्याह के आ रही अपनी समस्यायें सामने रखी तो कईयों ने अपने-अपने परिवार के सदस्यों की बीमारी की बात कही। उन्होंने आश्वासन देते हुये कहाकि वह उनके परिवार के सदस्य हैं और एक परिवार का सदस्य अपने परिवार के दुख दर्द को दूर करने के लिये जितना कुछ कर सकता है वह उससे अधिक करने का प्रयास करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment