गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया
आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर गांव में पुलिस द्वारा रविवार के सुबह 10 बजे छापेमारी कर एक व्यक्ति के मकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस और पशु वध के उपकरण बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। भारी मात्रा में बरामद प्रतिबंधित मांस को जेसीबी से गड्ढा खोद कर पाट दिया गया। रविवार की सुबह मुखबिर के माध्यम से गंभीरपुर पुलिस को मंगरावां रायपुर निवासी समशु के मकान पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशु काटे जाने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई , वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को देखा और भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मकान पर छापेमारी किया तो मौके से पुलिस को भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ । पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्त में अशरफ पुत्र समसुद्दीन,समसुद्दीन पुत्र मुहम्मद,सितारा पत्नी समसुद्दीन,समीर पुत्र मारूफ के साथ ही एक बाल अपचारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने तीन कुन्तल 40 किलोग्राम 400 ग्राम प्रतिबंधित मांस ,एक रिवाल्वर,एक जिन्दा कारतूस 32 बोर के अलावा पशु काटने के औजार भी बरामद किया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment