फूलपुर से दुर्वासा धाम रोड पर अंडर पास की मांग भी की गई
आज़मगढ़: फूलपुर: शाहगंज-बलिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को पुनः चलाए जाने की मांग को लेकर आज स्टेशन अधीक्षक खोरासन रोड को रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द कुमार यादव के द्वारा सौंपा गया। ज्ञापन में यह मांग की गयी कि पैसेंजर ट्रेन के माध्यम से किसान, छात्र, अधिवक्ता, नौकरी पेशा, कामगार, महिलाएं आदि समस्त लोग एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करते हैं। विगत कई माह से इन ट्रेनों का परिचालन अवरुद्ध है जिससे आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यात्रियों को आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है इसलिए पैसेंजर ट्रेनों की जोड़ी को पुनः चलाए जाने की आवश्यकता है । साथ में फूलपुर से दुर्वासा धाम जाने वाले रोड पर अंडर पास की मांग को लेकर भी माननीय रेल मंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया इसमें यह मांग की गई कि इस अंडरपास के बन जाने से 50 से अधिक गांव की जनता लाभान्वित होगी और लोगों को आसानी से फूलपुर बाजार में पहुंचने का रास्ता सुगम होगा। इस अवसर पर समाजसेवी हरीश चंद्र श्रीवास्तव, भानू चौहान संतोष कुमार जायसवाल, गोविन्द कुमार यादव, चंदन हलवाई, कोमल यादव, दुर्गेश अग्रहरी, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, विशाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment