फूलपुर की घटना , पिकप में फंसा व्यक्ति 50 मीटर तक घसीटा गया
आज़मगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मक सुदिया निवासी विकेश उर्फ कल्लू यादव (28) पुत्र फूलचंद कोतवाली के समीप ट्रामा सेंटर के सामने एक जलपान की दुकान पर मजदूरी करता था । सोमवार की रात करीब 12:00 बजे दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से ज्यों ही घर के लिए निकला तेज रफ्तार से शाहगंज की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दिया । मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मृतक गाड़ी में फंस गया जो करीब 50 मीटर दूर उसे घसीट ले गई। लोग जब तक दौड़कर मौके पर जाते कि उससे पहले पिकअप गाड़ी फरार हो गई । लोगों ने पास के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया पर हालत नाजुक देख डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिसे वाराणसी ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मृत्यु हो गई । मृतक की अभी हाल ही में 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती भी है । इस दर्दनाक घटना से परिवार व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है । मृतक के भतीजे दिनेश यादव ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment