दर्शकों की कमी को पूरा करने को कराया गया फिल्मी गीतों पर जम कर डांस
आजमगढ़ : माहुल कस्बे में रामलीला के मंच पर बालाओं के डांस करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अश्लील व दो अर्थी गानो पर डांस का वीडियो वायरल हुआ तो पहरेदारों में हड़कंप मच गया। कोरोना काल में सख्ती के बाद उजागर हुए इस खेल को लेकर लोगों ने सरकारी मशीनरी की सक्रियता पर सवाल उठाए हैं। अहरौला थाना क्षेत्र माहुल पुलिस चौकी के पास हर साल की तरह इस बार भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा था। रामलीला के दौरान बालाओं से ठुमके लगवाए गए। दो अर्थी गानों पर डांस शुरू हुआ तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जबकि कुछ देर पूर्व रामलीला के दौरान गिनती के लोग मौजूद थे। हैरत की बात यह रही कि रामलीला पुलिस चौकी के सामने होती है, लेकिन उसके बावजूद पुलिस को भनक न लगना बड़ा सवाल है। वहां उपस्थित रहे कुछ लोगों ने बताया कि अब लोग रामलीला देखने कम ही आते हैं। इसलिए लोगों के मनोरंजन को देखते हुए बालाओं के डांस का सहारा लेना पड़ता है। इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन से कोई अनुमति ली गई थी कि नहीं, यह स्पष्ट करने को कोई तैयार नहीं हुआ। फिलहाल इस मामले में पुलिस प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।
Blogger Comment
Facebook Comment