खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की दो टीमों ने की छापेमारी
16 खाद्य कारोबारियों पर 1.29 लाख का अर्थदंड लगा
आजमगढ़। दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की दो टीमों ने जनपद में कई स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान 26 नमूनों लिए गए। उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। साथ ही 70 किलो मिलावटी पनीर नष्ट कराया गया। 37 हजार की नमकीन और दाल सीज की गई। टीम ने मद्धेशिया स्वीट हाउस बेलइसा से खोवा, बर्फी काजू स्वीट हाउस बिंद्रा बाजार से खोवा, सिंह किराना बिंद्राबाजार से बेसन, बजरंग स्वीट्स लालगंज से मेवा लड्डू, बेसन लड्डू, गोसाईगंज से नमकीन, सेवईं, राज किराना स्टोर खपड़ा बाजार से सेवईं, भदुली चैराहे से सोनपापड़ी, निजामाबाद से क्रीम रोल, सिकरौर से लड्डू, फरिहा से पनीर, ठेकमा बाजार से सेवईं, नमकीन एवं दाल, शाहगढ़ से बेसन, लड्डू, सोयाबीन रिफाइन, जहानागंज से ब्लेंडेड खाद्य तेल, अजमतगढ़ से पनीर, जीयनपुर से किशमिश, मुनक्का समेत कुल 26 नमूने लिए। इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। इसके साथ ही 17,500 रुपये की मिलावटी 70 किलो पनीर नष्ट किया गया। ठेकमा बाजार से 10850 रुपए की नमकीन और रानी की सराय से 27000 का दाल सीज किया गया।16 खाद्य कारोबारियों पर 1.29 लाख का अर्थदंड आजमगढ़। एडीएम प्रशासन व न्याय निर्णयन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन करने पर 16 खाद्य कारोबारियों पर 1.29 लाख का अर्थदंड लगाया है। एक माह के भीतर अर्थदंड जमा करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा लाइसेंस निलंबित कर भू-राजस्व के रूप में इनसे वसूली की जाएगी। इन खाद्य कारोबारियों में शिवानंद यादव सुराई मुबारकपुर, अनिल कुमार जायसवाल मातबरगंज, बिरजू प्रजापति अमिलो, सरफराज आलम और अखिलेश कुमार मुबारकपुर, सतीश कुमार गुप्ता बेलइसा, गुड़िया मौर्या जमुड़ी, उमेश कुमार गुप्ता कटघर लालगंज, अमरचंद्र लालगंज, संजय पाठक और पप्पू गुप्ता रामपुर जहानागंज, धर्मजीत मनियालपुर निजामाबाद, मनीष कुमार निवासी रैदोपुर, सुदीश कुमार चौरसिया श्रीनगर सियरहा, गुलाब चंद गुप्ता शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment