आजमगढ़। पराली जलाने की सैटेलाइट से पकड़ी गई चोरी के बाद तहसील प्रशासन और कृषि विभाग द्वारा दो किसानों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही दोनों किसानों को नोटिस जारी किया गया है।प्रभारी उप कृषि निदेशक डा. उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मुहम्मदपुर विकास खंड के दयालपुर गांव के किसान श्रीराम और रामअवध ने 30 अक्टूबर को हाथ से धान की कटाई करने के बाद पुआल खेत में जला दिया था। सैटेलाइट से भेजी गई फोटो के बाद चिह्नित स्थानों की पड़ताल की गई। इस पड़ताल में दोनों किसानों के नाम सामने आए हैं। जिस पर लेखपाल द्वारा गंभीरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के बरसाती, मुबारकपुर थाना के डिलिया मुबारकपुर निवासी रामदास प्रजापति पर 2500 रुपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं निजामाबाद के टुंडवल गांव के विरेंद्र राय, अहरौला के जलालपुर गांव निवासी दयाराम के साथ ही बरदह थाना क्षेत्र के गिड़उर गांव निवासी गंगासरन व सुरेंद्र, मेहनाजपुर निवासी संजय सिंह, सुनील सिंह व कामेश्वर सिंह और मेंहनगर थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव के संग्राम व सुन्नु के विरुद्ध शनिवार को ही एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है। जबकि शुक्रवार को ब्लाक मुहम्मदपुर के अंबरपुर में चिह्नित 11 किसानों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने एवं जुर्माना वसूले जाने की कार्रवाई की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment