एसडीएम,ईओ व राजस्व निरीक्षक सहित पुलिस बल रही मुस्तैद
आजमगढ़: नगर पालिका मुबारकपुर में एसडीएम सदर गौरव कुमार के नेतृत्व में सोमवार को अधिशासी अधिकारी राजपति वैस व राजस्व निरीक्षक विनय सिंह सहित नगरपालिका के दर्जनों कर्मचारी, थानाध्यक्ष मुबारकपुर ने संयुक्त रूप से नगर पालिका परिषद में हुए अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाने का कार्य किया। सोमवार को दिन के 11 बजे के करीब मुबारकपुर के रोडवेज, बड़ी एजेंटी, सब्जी मंडी आदि जगहों पर दर्जनों अतिक्रमण हटवाया गया। जिसको लेकर अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। इस दौरान नगर पालिका अधिकारी राजपति वैस के साथ नगर पालिका कर्मचारी राजन चैधरी,सभासद अरशद जमाल,जेई महावीर भारती,मोनू तथा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह एंव चैकी कस्बा कमल नयन दुबे और राजस्व कर्मचारी विनय सिह तथा भारी पुलिस बल उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment