जीई ऑप्टिमा 128 स्लाइस सीटी मशीन एवं 3 टेस्ला एमआरआई मशीन स्थापित की गयी
अब जटिल बिमारियों की जांच के लिए मरीजों को बाहर नही जाना होगा -विशाल जायसवाल
आजमगढ़: शहर के लछिरामपुर में स्थित दर्पण डायग्नोस्टिक सेंटर ने स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं में एक और महत्वपूर्ण कड़ी जोड दिया है। अब संस्थान में जटिल बीमारियों के परीक्षण हेतु अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण जीई ऑप्टिमा 128 स्लाइस सीटी मशीन एवं 3 टेस्ला एमआरआई मशीन स्थापित कर दी गयी है । इस अवसर पर वेदांता ग्रुप के डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने बताया सभी चिकित्सकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए,मरीजों की जटिल बीमारियों के परीक्षण हेतु अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण मशीनें दर्पण डायग्नोस्टिक सेंटर में लग गई हैं। उन्होंने बताया कि अब जिले में ही एंजियोग्राफी जैसा जटिल परीक्षण भी उपलब्ध हो गया है, इसके अलावा अन्य जटिल बीमारियों के परीक्षण हेतु भी मरीजो को बड़े शहरों में भेजने की अब आवश्यकता नहीं पड़ेगी,सभी प्रकार की जांच आसानी से दर्पण में हो जायेगी। नई मशीनें जो लगी है आज वो आधुनिक सुविधाओं टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण है। इस दौरान जीई ऑप्टिमा 128 स्लाइस सीटी मशीन एवं 3 टेस्ला एमआर आई मशीन को विशेषज्ञ इंजीनियर ने इनस्टॉल करने के साथ ही चेेक भी किया। इस मौके पर वेदांता के डायरेक्टर विशाल जायसवाल के अलावा ऋत्विक जायसवाल सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment