.

.
.

आज़मगढ़ : सड़क हादसों में दादी-पोता समेत चार की मौत


निजामाबाद में गोदभराई कार्यक्रम से लौटते समय दादी-पौत्र को डम्पर ने मारी टक्कर

जीयनपुर व मेहनाजपुर में दो वृद्ध तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मरे

आजमगढ़ : जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दादी-पोता समेत चार की मौत हो गई। निजामाबाद क्षेत्र में दादी-पोता डंपर की चपेट में आ गए तो जीयनपुर व मेहनाजपुर में दो वृद्धाें की रफ्तार ने जान ले ली। सभी घायलों को हादसे के बाद लोग मंडलीय अस्पताल में लेकर भागे लेकिन किसी की पहुंचने से पूर्व ही तो कोई इलाज के दौरान दुनिया से चल बसा। स्वजनों की चीख पुकार से अस्पताल में कोहराम की स्थिति बनी रही। इलाकाई पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के बघौरा इनामपुर की श्यामराजी 80 अपने पोते राहुल (22) पुत्र रामलाल के साथ कंधरापुर थाना क्षेत्र के बिसौली गांव गईं थी। रिश्तेदार के यहां गोदभराई का कार्यक्रम था। वहां से राहुल अपनी दादी को बाइक से लेकर रात में करीब साढ़े आठ बजे घर लौट रहा था। किशुनदासपुर में आगे-आगे चल रहा डंबर रुका तो अचानक बाइक पीछे की ओर से घुस गयी। ऐसे में दादी-पोता गाड़ी की चपेट में आ गए। मौके पर मौजदू लोग दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल भागे, लेकिन रास्ते में ही राहुल की मौत हो गई। उसके आधा घंटे बाद श्यामराजी की इलाज के दौरान मंडलीय अस्पातल में मौत हो गई। कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे राहुल की मई में शादी की तिथि पक्की हो गई थी। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर का थे। पिता खेती-बाड़ी के जरिये परिवार की गृहस्थी खींचते है। एक अन्य हादसा में जीयनपुर थाना क्षेत्र के नरई पुर गांव के निकट हुआ। नरईपुर के ही रामछत्र शुक्ला (65) देर शाम साढ़े सात बजे सड़क पार कर रहे थे कि तेज रफ्तार बुलेट ने जोरदार टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में ही मौत हो गई। रामक्षत्र मूल रूप से रौनापार थाना क्षेत्र के भिदौरा हाजीपुर देवारा के निवासी थे। हाल के कई वर्षों से अपने भांजे अभय शंकर मिश्रा के यहां रहने लगे थे। अगले हादसे में मेेहनाजपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर निवासी लालचंद (65) निवासी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह रोज की भांति देर शाम बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे थे कि रास्ते हादसे के शिकार हो गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment