अपनी सुरीली आवाज में कई बार राष्ट्रीय मंचों पर प्रतिभा प्रदर्शन कर चुकी है तनु श्रीवास्तव
वर्तमान में देश के कई नामचीन संगीतकारों के साथ कार्य कर रही है
आजमगढ़ : जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है । यहां से निकल कर यहां के कलाकारों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है । लेकिन इस करोना काल से वह भी अछूते नहीं रहे हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कलाकारों का ही हुआ है। इनके बावजूद उनके हौसलों में कोई कमी नहीं है ऐसे समय में समय का सदुपयोग करते हुए वे स्वयं अपनी मेहनत से बिना किसी के सहयोग से अपना काम कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही कार्य किया है । जनपद की बिटिया तनु ने स्वयं गीत लिखा, संगीत दिया और उसे स्वयं गाया भी । वीडियो को शूट करने में जहां कॉन्सेप्ट स्वयं तनु का था और उसे पूर्ण कराने में सहयोग किया तारिष प्रकाश ने । यह म्यूजिक वीडियो एलबम "" दिल ""आज रिलीज हुआ है। जिसे यु ट्यूब पर देखा व सुना जा सकता है । जैसा की ज्ञात हो कि लगभग ढाई साल की उम्र से ही तनु ने मंच पर गाना शुरू कर दिया था। उसके संगीत के प्रति इस जुनून ने 2008 में रियलिटी शो ""चक दे बच्चे"", 2011 में ""नहले पर दहला"" , 2015 में "द वायस" के शो में पहुंचाया। इसके अतिरिक्त सारेगामापा लिटिल चैम्प, हिंदी फिल्म "" द गर्ल लुकिंग फ़ॉर द डोर " में गीत गाया जिसकी काफी सराहना हुई । इन उपलब्धियों को देखते हुए जनपद की समस्त संस्थाओं ने सम्मानित किया वही पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर व मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति ने भी सम्मानित किया । लेकिन यह सिलसिला यहीं रुकने वाला नहीं था। इस सफर को उच्च मुकाम देने के लिए तनु ने रियलिटी शो के बादशाह गजेंद्र सिंह की म्यूजिक अकादमी सारेगामापा कि मुंबई शाखा में प्रवेश लिया और अपनी गायकी को धार देने लगी । इसके साथ ही प्रसिद्ध गायक मिक्का सिंह , श्रेया घोषाल, मालिनी अवस्थी, भरत शर्मा, मनोज तिवारी के साथ कई स्टेज शो भी किया । वर्तमान समय में तनु प्रख्यात गायक जावेद अली म्यूजिक डायरेक्टर फैज अनवर सहित देश के कई नामचीन संगीतकारों के साथ कार्य कर रही है । सबसे बड़ी बात यह है कि आज तनु के गाए गीतों को हम यु ट्यूब , ट्यून्स ,स्पोर्टिफाय , गाना डॉट कॉम और ऐमज़ॉन म्यूजिक , जिओ सावन पे भी सुन सकते हैं। विगत दिनों अपनी एम कॉम की परीक्षा के सिलसिले में जनपद आने के बाद पिछले छह-सात महीनों से इस कोरोना के कारण आजमगढ़ अपने घर पर ही रह कर इस म्यूजिक एल्बम "दिल " को तैयार किया और आज इसे रिलीज भी करा दिया । समस्त जनपद वासियों से अपने म्यूजिक वीडियो एल्बम के लिए आशीर्वाद की कामना भी की है जनपद की बिटिया ने।
Blogger Comment
Facebook Comment