छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से गांधी जी के सिद्धांतो के बारे में बताया गया
आज़मगढ़: शुक्रवार को सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर, आजमगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस मनाया गया। इस क्रम में सर्व प्रथम विद्यालय के संस्थापक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव व निर्देशिका श्रीमती कंचन यादव ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सर्वोदय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शफीउज्जमा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर गांधी जी का प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस वैश्विक महामारी को देखते हुए छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन गांधी जी के सिद्धांतो के बारे में बताया गया। वर्तमान स्थिति में वैश्विक महामारी से निजात एवं सुरक्षा को देखते हुए महात्मा गांधी जी के स्वच्छता अभियान की चर्चा की गई। समस्त शिक्षक एवं इस अवसर पर सी0बी0एस0ई0 बोर्ड और सर्वोदय महिला महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment