शासन के निर्देश पर कोटेदारों को अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर माह के लिए जिले में 317.349 टन चीनी आवंटित हुई है
आज़मगढ़: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अन्त्योदय योजना के कार्ड धारकों को बुधवार से सस्ते रेट पर प्रति कार्डधारकों को अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर का एक साथ तीन किलो चीनी का वितरण होगा। इसके लिए जिले में 317.349 टन चीनी आवंटित हुआ है। जिले में एक लाख 5417 धारक है। कोटेदारों को अन्त्योदय कार्डधारकों को अक्टूबर से दिसम्बर तक 18 रूपये की दर प्रति कार्ड के हिसाब से चीनी का वितरण करना है। आगामी त्यौहारों को देखते शासन के निर्देश पर कोटेदारों को अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर माह का जिले में 317.349 टन चीनी आवंटित हुआ है। अन्त्योदय कार्डधारकों को दूसरे चक्र मे यानि बुधवार से मुफ्त राशन के साथ सस्ते दर पर चीनी का वितरण करना है। चीनी वितरण में पोर्टबिलिटी की सुबिधा नहीं मिलेगी। उपभोक्ताओं को मूल दुकानों से ही चीनी मिलेगी। चीनी वितरण में पारदर्शिता हो इसके लिए प्रशासन द्वारा टीम गठित की गई है। डीएसओ सुनील कुमार पुष्कर ने बताया कि त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देश पर तीन महिने का चीनी वितरण करने के लिए कोटेदार ने गोदामों से चीनी की उठान कर लिया है। जो बुधवार से मुफ्त राशन के साथ अन्त्योदय कार्डधारको में 18 रूपये प्रति राशन कार्ड की दर एक किलोग्राम से दिया दिया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment