शहर के आराजीबाग निवासी विनायक उपाध्याय,बरदह निवासी ओमप्रकाश सिंह ने लहराया परचम
आजमगढ़। आल इंडिया नीट की परीक्षा में सफल हो कर जिले के दो होनकार छात्रों ने जनपद का नाम रोशन किया है। नीट क्वालीफाई कर दोनो युवाओं का एमबीबीएस में चयन होने पर परिजनों सहित गांव व शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। विनायक उपाध्याय ने 9000 वां रैंक (631 अंक) तो ओमप्रकाश सिंह बरदह सरावा ने 2500 वां रैंक हासिल किया। बतादे कि शहर कोतवाली क्षेत्र के आराजीबाग निवासी पत्रकार संदीप उपाध्याय के पुत्र विनायक उपाध्याय बचपन से पढाई में विशेष ध्यान देते थे,वर्ष 2017 में हाई स्कूल पास किये,पहली बार नीट की परीक्षा दी। जिसमें 9000 वां रैंक पाएं। उनकी माता रेनू उपाध्याय गृहणी है,पिता संदीप उपाध्याय पत्रकारिता से जुडे़ है। इसी क्रम में बरदह क्षेत्र के सरावा गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह पुत्र संदीप सिंह ऑल इंडिया नीट क्वालिफाइड 2500वा रैंक हासिल कर एमबीबीएस बने। यह खबर सुनते ही घर परिवार गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर लोगों ने पहुंचकर इनके माता-पिता दादा जी को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। ओमप्रकाश सिंह के पिता संदीप सिंह ने कहा हमारे बेटे के इस मुकाम को देखकर काफी खुशी हो रही है और हम चाहते हैं और भी युवा सही तरह से पढ़ाई लिखाई करके आगे बढ़े घर परिवार समाज का नाम रोशन करें।
Blogger Comment
Facebook Comment