.

.
.

आजमगढ़ : दिनदहाड़े स्कार्पियो सवार बदमाशों ने किया महिला का अपहरण, भाई को पीटा


पुलिस की तत्परता से एक घंटे के अंदर ही महिला स्वास्थ्यकर्मी बरामद हुई, आरोपी भी पकड़े गए, हो रही पूछताछ

सनसनीखेज घटना की पहेली सुलझाने में घंटो से जुटी है पुलिस

आजमगढ़ : मंगलवार की सुबह एक सनसनीखेज घटनाक्रम में भाई के साथ ड्यूटी पर जा रही महिला स्वास्थ्य कर्मी का स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे के बल पर अपहरण कर लिया। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, वह तत्काल सक्रिय हो गई। आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई। इसका परिणाम रहा कि एक घंटे के अंदर ही महिला स्वास्थ्यकर्मी को तहबरपुर थाना पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को भी पकड़ लिया है । इनसे थाने में पूछताछ चल रही है। घटना का कारण अभी सामने नहीं आ सका है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 24 वर्षीय विवाहिता जिला अस्पताल में महिला स्वास्थ्यकर्मी के पद पर तैनात है। रोज की तरह वह मंगलवार की सुबह भाई के साथ बाइक से ड्यूटी जाने के लिए निकली। अभी बाइक सवार भाई-बहन जूनियर हाईस्कूल पासीपुर रसूलपुर के पास ही पहुंचे थे कि एक स्कॉर्पियो सवारों ने उन्हें ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया। भाई- बहन कुछ समझ पाते इसके पहले ही एक बदमाश ने बाइक की चाभी निकाल ली, विरोध करने पर भाई की पिटाई भी शुरू कर दी। इस बीच कुछ ग्रामीण मौके की तरफ आने लगे तो बदमाशों ने असलहा निकाल कर धमकाना शुरू कर दिया। भाई व बदमाशों के बीच छीनाझपटी के दौरान एक बदमाश का तमंचा भी भाई ने छीन लिया। आठ की संख्या में बदमाशों के होने के चलते भाई की एक न चली और बदमाश महिला स्वास्थ्यकर्मी को जबरन स्कार्पियो में बैठा कर भाग निकले। बदमाशों के जाते ही भाई ने कप्तानगंज थाना पुलिस को सूचना दी। अपहरण की सूचना पर कप्तानगंज थाना पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। आसपास के थानों को भी घटना की सूचना दे दी गई। पुलिस की सक्रियता का परिणाम रहा कि एक घंटे के अंदर ही तहबरपुर थाना पुलिस ने अपहरण करने वाली स्कार्पियो को पकड़ लिया। जिससे अपहृत महिला स्वास्थ्यकर्मी बरामद हो गई तो वहीं अपहरण करने वाले बदमाश भी पकड़े गए। इन्हें थाने में लाकर तहबरपुर पुलिस पूछताछ की जा रही है । अपहृत हुई महिला स्वासथ्यकर्मी विवाहित है और वह मायके में रह रही है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि स्कार्पियो सवार लोगों ने महिला स्वास्थ्यकर्मी का सुबह अपहरण किया और पुलिस ने एक घंटे के अंदर ही उसे बरामद भी कर लिया। आरोपी भी पकड़े गए है। अपहरण का कारण क्या है यह पूछताछ में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। एक आरोपी कुछ दस्तावेज दिखा रहा है जिसमे विवाह का जिक्र है । वहीं महिला स्वास्थ्यकर्मी भी अभी कुछ स्पष्ट रूप से नहीं बता रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद ही स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment