पवई थाना क्षेत्र के दरीबपुर गांव का मामला, 08 माह पूर्व पिता की हुई है मौत
आजमगढ़ : जिले के पवई थाना क्षेत्र के दरीबपुर गांव में अनुसूचित जाति के एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार की सुबह गांव के निकट स्थित गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। मृत युवक का मोबाइल फोन भी गायब होने से कई तरह की आशंकाएं उठने लगी हैं। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। दरीबपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार (18) के पिता की आठ माह पूर्व निधन हो गया था। वह परिवार का भरण पोषण करने के लिए डीजे बजाने के साथ ही गांव के समीप स्थित नदी पार कराने के लिए नाव चलाकर जीविकोपार्जन करता था। स्वजन का कहना है कि सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे नाव चलाने के बाद घर आया। मां को रुपये देने के बाद वह घर से नया शर्ट पहनकर कहीं जाने के लिए घर से निकला तो लौटकर नहीं आ पाया। उसके बहुत देर बाद भी नहीं लौटने पर परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। प्रदीप के मोबाइल का स्वीच आफ बता रहा था। तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह गांव के सिवान स्थित खेत में कुछ किसान धान काटने के लिए गए थे। उन्होंने पड़ोस के गन्ने के खेत में प्रदीप का शव पड़ा देखा तो सन्न रह गए। खबर मिलते ही पवई थाने की पुलिस भी पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। पवई थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि गला दबाकर हत्या के बाद शव को हमलावरों ने कहीं से लाकर गन्ने के खेत में फेंक दिया है। उसके मोबाइल की तलाश की जा रही है, जिससे मर्डर मिस्ट्री सुलझाना आसान हो जाएगा। भाई राजेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। प्रदीप चार भाइयों में सबसे छोटा था।
Blogger Comment
Facebook Comment