परिवर्तन सेवा संस्थान ने सीएम से बिजली आपूर्ति बहाल करने हड़ताल किये लोगों पर विधिक कार्यवाही करने की मांग की
आजमगढ़। जिले में ध्वस्त विद्युत व्यवस्था को लेकर परिवर्तन सेवा संस्थान ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सीएम को संबोधित ज्ञापन में संस्थान ने निजीकरण के विरोध में विद्युत विभाग के हड़ताल को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बिजली व्यवस्था जल्द से जल्द बहाल करने और असंवैधानिक रूप से हड़ताल करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की मांग की। सचिव विवेक पाण्डेय ने ज्ञापन के संबंध में बताया कि बिजली विभाग के लोगों द्वारा निजीकरण के विरोध में चल रहे विद्युत विभाग का हड़ताल बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विद्युत विभाग के कर्मचारी की लड़ाई निजीकरण के विरोध में है। लेकिन इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। हड़ताल से ध्वस्त हुई बिजली व्यवस्था से आमजनता को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हैं, साथ ही पानी को लेकर सरकारी हैंडपंपों पर लोगों की लंबी लाइन लग रही है। उन्होंने सीएम से मांग करते हुए कहा कि बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द बहाल किया जाय, ताकि आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
Blogger Comment
Facebook Comment