.

.
.

आज़मगढ़: ‘‘पीएम स्वनिधि योजना’’- पटरी दुकानदारों से वर्चुअल संवाद करेंगे पीएम मोदी


लाभार्थियों को स्वीकृत ऋण का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा

27 अक्टूबर  को है कार्यक्रम, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

आजमगढ़ 26 अक्टूबर-- अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी (स्था0नि0) नरेन्द्र सिंह ने समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्देशित किया है कि ‘‘पीएम स्वनिधि योजना’’ के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री के वर्चुवल संवाद कार्यक्रम का दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को प्रत्येक नगर निकाय में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए बड़े हाल अथवा किसी सार्वजनिक स्थान पर बड़ी एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, नगर आयुक्त, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/निकाय के समस्त अधिशासी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए जनप्रतिनिधिगण, एवं निकाय में गठित टाउन वेंडिंग समितियों को आमंत्रित किया जाय। प्रधानमंत्री के उक्त कार्यक्रम के उपरान्त उचित होगा कि इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण द्वारा योजना के कतिपय लाभार्थीगण को स्वीकृत ऋण का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाय। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायतों को अवगत कराया है कि महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा मिशन शक्ति का शुभारम्भ कर उक्त मिशन अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है। अतएव उचित होगा कि उपरोक्त गतिविधियों की श्रृंखला की कड़ी में महिला पथ विक्रेताओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं सशक्त किये जाने के अभियान में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभान्वित महिला पथ विक्रेताओं को स्वीकृत ऋण प्रमाण पत्र वितरण विशेष रूप से उक्त अवसर पर कराये जाने का प्रयास किया जाये। उक्त कार्यक्रम में स्थल की उपयुक्ता के अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत निर्धारित सोशल डिस्टेंन्सिंग के मानकों, मास्क आदि का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये न्यूनतम 50 से 100 तक लाभार्थी स्ट्रीट वेन्डर्स को उपस्थित रखा जाय। उक्त कार्यक्रम का दृष्य-श्रव्य (Audio & Visual) माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय। योजना के उद्देश्यों एवं लाभ आदि से पथ विक्रेताओं को अवगत कराया जाय, ताकि योजना के अग्रेतर संचालन में और गति लाई जा सके। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment