आजमगढ़: मेहनाजपुर थाना पुलिस के हाथ उस समय एक बड़ी सफलता लगी, जब मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी उसके हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली है। मेहनाजपुर थाना पुलिस शनिवार को वांछित व इनामियां अपराधियों की तलाश में क्षेत्र भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डंडवल गांव के चकरोड पर स्थित एक ट्यूबवेल के पास एक शातिर अपराधी मय तमंचा-कारतूस बैठा हुआ है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति ट्यूबवेल के पास बने नहर पुलिया पर बैठा हुआ था। पुलिस को अपनी तरफ आता देख कर उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भागने लगा। खुद को सुरक्षित रखते हुए पुलिस ने उसकी घेराबंदी किया और कुछ ही दूरी पर धर दबोचा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रदुम्न शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी अमिलिया थाना चंदवक जिला जौनपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा व जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस आफिस में एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर अपराधी है। उस पर जौनपुर जिले के चंदवक, केराकत व गौराबादशाहपुर थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
Blogger Comment
Facebook Comment