रात में करीब नौ बजे दुकान से घर लौटने के दौरान हुई घटना
आजमगढ : गुरुवार की देर रात करीब नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने दवा कारोबारी को गोली मार दी। सीने में दो गोली लगने से गंभीर घायल कारोबारी को निकट के अस्पताल में ले जाया गया। डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया तो उन्हें पहले ट्रामा सेंटर फूलपुर फिर मंडलीय जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वारदात की वजह एवं बदमाशों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। पवई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव निवासी अर्जुन यादव (40) पुत्र बुधई पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। उन्होंने इन दिनों पवई चौराहे पर पतंजलि की दुकान खोल रखी है। रात में करीब नौ दुकान से रोजाना की तरह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। वह कुछ दूर ही गए होंगे कि बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। उनी चीख पुकार एवं गोली चलने की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग भागकर मौके पर पहुंच गए। वहां गोली लगने से जख्मी अर्जुन लहूलुहान पड़े थे। लेकिन बदमाश वहां से भाग निकले थे। परिजनों को भनक लगी तो आनन-फानन में उन्हें लेकर अस्पताल भागे। मंडलीय चिकित्सालय में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया तो परिवार में कोहराम मच गया। एसओ संजय यादव ने सीने में दो गोली लगने की बात कही है। उन्होंने बताया कि वारदात की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। परिवार के लोगों से बातचीत के बाद ही घटना की वजह के बारे में कुछ पता चल सकेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment