.

.
.

आज़मगढ़: वायरल हुई वीडियो में असलहा चमका फायर करने वाला हुआ गिरफ्तार


कंधरापुर थाना अंतर्गत मातनपुर गांव में हुआ था मामला, तलाश में जुटी पुलिस ने उखाड़ लिया था घर का दरवाजा

आजमगढ़ : कंधरापुर थाना अंतर्गत मातनपुर गांव में एक अपराधी अवैध असलहे से गांव के लोगों को दहशत में डालकर उन्हें डरा धमका रहा था। जिसका वीडियो भी गांव के लोगों ने ही बनाकर उसे वायरल किया था। वायरल वीडियो के पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस घर पर दबिश दी थी लेकिन नहीं मिलने पर उसके घर का दरवाजा उखाड़ लाई थी। अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हो गई। 18 अक्टूबर को गांव में दो पक्षों में मामूली विवाद पर एक शख्स का असलहा लहराते वीडियो वायरल हो गया था जिस को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश डाल रही थी। आरोपी को आज थाना कंधरापुर के भवरनाथ चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है और अवैध असलहा भी बरामद कर लिया है। आरोपी का नाम मोनू यादव है जोकि ऑटो रिक्शा चलाने का काम किया करता है। एसपी ने बताया कि मामूली मारपीट को लेकर आवेश में आकर असलहा लेकर गांव में घूम रहा था और हवाई फायरिंग भी किया था जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था। एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि दो पक्षो में मारपीट के दौरान अभियुक्त उमेश कुमार यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र भगवती यादव ने अवैध तमंचे से जान से मारने की नियत से विश्वनाथ यादव पुत्र स्व0 मीता यादव सा0 मातनपुर के उपर फायर किया था जिसमें विश्वनाथ यादव बाल-बाल बच गये। उमेश कुमार उपरोक्त का तमंचे के साथ विडियो भी वायरल हुआ था । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144/2020 धारा 307/452/323/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment