जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरमा गांव में हुई घटना,05 नामजद,02 हिरासत में
आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरमा गांव में शुक्रवार की रात आठ बजे संपत्ति विवाद को लेकर भतीजे ने 66 वर्षीय चाचा पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। मृतक की पुत्री ने पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरमा गांव निवासी 66 वर्षीय राम बचन पुत्र रामदेव दिल्ली में रहता था। 10 दिन पूर्व उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। शनिवार को तेरही का कार्यक्रम निर्धारित था। शुक्रवार की शाम राम बचन पत्नी की तेरही का निमंत्रण बांट कर घर लौटा। रात आठ बजे रामबचन घर के सामने बैठा हुआ था। उसका भतीजा शराब के नशे में पहुंचा। गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर सिर पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे रामबचन घायल हो गया। परिजन रामबचन को लेकर सीएचसी अजमतगढ़ पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । राम बचन का उसके भतीजे तीर्थराज उर्फ हारून पुत्र चंद्रभान से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक की बेटी सुनीता की तहरीर पर पुलिस ने अरविंद व राजू पुत्रगण शोचन, सोचन पुत्र रामदेव, आकांक्षा पुत्र अरविंद व तीर्थराज उर्फ हारून पुत्र चंद्रभान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment