जीयनुपर के कंजरा दिलशादपुर शराब ठेका पास हुई घटना पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र कंजरा दिलशादपुर बाजार में शनिवार की शाम शराब की दुकान के पास वर्चस्व को लेकर कुछ लोगों ने 28 वर्षीय युवक को गोली मार दी। सीने में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। स्थानीय डॉक्टर ने घायल को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मेघई गांव निवासी 28 वर्षीय सोनू सिंह पुत्र भीम सिंह गांव के प्रज्वल सिंह पुत्र रामनिवास सिंह के साथ शनिवार की शाम कंजरा दिलशादपुर बाजार आया। शराब ठेके के पास गांव के अजय सिंह पुत्र अखिलेश सिंह, शिवम सिंह पुत्र शिवानन्द सहित अन्य लोग थे। दोनो पक्ष में वर्चश्व को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष में हाथा पाई होने लगी। इसी बीच एक पक्ष ने फायर कर दिया। सोनू सिंह के सीने के पास गोली लगने से वह घायल हो गया। बाजार में शराब ठेका के पास फायर होने से बाजार में अफरा तफरी मच गयी। घटना के बाद हमलवार मौके से फरार हो गए। घायल सोनू को सीएचसी अजमतगढ़ में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी मौके पर पहुंच कर जांच की। कोतवाल ने बताया कि कारण गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं है। घायल की ओर से अभी तहरीर भी नहीं मिली है।
Blogger Comment
Facebook Comment