देवगांव की घटना, लॉकडाउन के बाद छात्रों के वापस लौटने पर हुई जानकारी
आज़मगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर में स्थित एक निजी हास्टल के 13 कमरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोर छात्रों के कपड़े सहित हजारों का सामान समेट कर फरार हो गए। हास्टल में लालगंज राजकीय इंजीनियरिंग के छात्र रहते है। लॉक डाउन में बाद छात्रों के लौटने पर गुरुवार को घटना की जानकारी हुई। बहादुरपुर गांव निवासी संतोष राय पुत्र कुंवर बहादुर राय लालगंज बाजार के पास हास्टल बनाए है। राजकीय इंजीनियरिंग के छात्र हास्टल में रहते है। लॉकडाउन में विद्यालय बंद होने से छात्र घर चले गए थे। गुरुवार को गोरखपुर निवासी छात्र शेख अब्दुला हास्टल पर पहुंचा। हास्टल की चाबी लेकर गया तो वहां पहले से ताला टूटा हुआ मिला। अन्दर जाकर देखने पर पता चला कि हास्टल को चोरो ने पूरी तरह खगांल दिया है। चोरी की सूचना लगते ही हास्टल मालिक भी आ गए। जांच के दौरान पता चला की 13 कमरों का ताला तोड़ा गया है। टीवी, इनर्वटर, बैटरी, कूलर, साइकिल, एक बाइक, छात्रों के कपड़े गायब थे। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
Blogger Comment
Facebook Comment