देवगांव कोतवाली के कैथी शंकरपुर गांव की घटना, खेत में गिरा पड़ा था बिजली का तार
आज़मगढ़: देवगांव कोतवाली के कैथी शंकरपुर गांव में खेत में गिरे बिजली के तार के करेंट की चपेट मे आ जाने से एक युवक कि मौत हो गयी, जिससे परिजनों मे कोहराम मचा गया । पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैथीशंकरपुर गांव निवासी गौरव सरोज(21) पुत्र राधेश्याम सोमवार की सुबह अपने खेत में धान कि कटाई कर रहा था, जहां वह खेत मे टूट कर गिरे बिजली के तार के चपेट में आ गया और वहीं तड़पने लगा। परिजनों ने उसे किसी तरह बिजली के तार से छुड़ा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव ले कर घर पहुंच गए, चौकी प्रभारी अनिल सिंह घर पहुंच कर शव को कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ भेज दिया। विद्युत विभाग कि लापरवाही से हुई गौरव कि मौत से गांव के लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है ।
Blogger Comment
Facebook Comment