वीसी से मुख्यमंत्री ने 788 पंचायत भवनों व 1497 सामुदायिक शौचालयों का शिलान्यास और 329 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण किया
आजमगढ़ 19 अक्टूबर-- मुख्यमंत्री उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ द्वारा आज वीडिया कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान/वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), मनरेगा कन्वर्जेन्स के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ के 788 पंचायत भवनों का शिलान्यास, 329 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण एवं 1497 सामुदायिक शौचालयों का शिलान्यास किया गया। उक्त अवसर पर एनआईसी आजमगढ़ में आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ विजय विश्वास पंत, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला व विधायक फूलपुर-पवई अरूणकान्त यादव द्वारा संयुक्त रूप से स्वयं सहायता समूह (अम्बेडकर स्वयं सहायता समूह) की महिलाओं (अहिरौला, ग्राम सिपाह) को सामुदायिक शौचालय की चाभी प्रदान की गयी। इसमें प्रत्येक सामुदायिक शौचालय में एक व्यक्ति को 6000 रू0 मानदेय मिलेगा, जो उसका रख रखाव करेगा। इस अवसर पर डीडी पंचायत, डीपीआरओ लालजी दूबे, एडीपीआरओ उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment