सरकार की नीतियां बीएसएनएल विरोधी बता काली पट्टी बांध कर कार्य और प्रदर्शन किया गया
बीएसएनएल को 4जी मिलने के रास्ते की सारी रुकावटें दूर की जानी चाहिए- आनंद कुमार सिंह
आज़मगढ़: आल यूनियन एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल ने अपने केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरूवार को 20वें बीएसएनएल स्थापना दिवस को काला दिवस के के रूप में मनाया। इस दौरा बीएसएनएल कर्मचारियों ने काली पट्टी बाँध कर कार्य किया एवं भोजनावकाश के समय प्रदर्शन किया। सरकार की बीएसएनएल विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहाकि जल्द से जल्द बीएसएनएल को 4 जी की सुविधा प्रदान की जाय। सरकार अपना रवैया बदले। बीएसएनएल को 4जी मिलने के रास्ते की सारी रुकावटें दूर की जानी चाहिए। बीएसएनएल द्वारा 4 जी के लिए किये गए टेंडर को सरकार ने मनमाने तरीके से रोक दिया, उसे तत्काल बहाल किया जाय। बीएसएनएल के कर्मी देश को 4जी की सुविधा देने के लिए तत्पर है पर सरकार के ढीलेपन के कारण संभव नहीं हो पा रहा है। इस अवसर पर प्रशांत कुमार यादव, अशोक तिवारी, कमेश यादव, तौफिक अहमद, सुनील कुमार सिंह, सुनील उपाध्याय, संतोष सिंह, आर्यन चौरसिया, अशोक यादव, मुन्नी लाल यादव, कौशल राय, सुनील चौहान आदि मौजूद है ।
Blogger Comment
Facebook Comment