अतरौलिया पुलिस ने पकड़ा, अवैध असलहा व 19,600 नगद बरामद
आज़मगढ़: राजेश सिंह : शनिवार को अतरौलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जनसेवा संचालक से हुई लूट व मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार ।बता दें कि पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ द्वारा क्षेत्र में हो हुई छिनैती और मोबाइल चोरी की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद करें । इसके संबंध में एस आई गोपाल ,एस आई प्रदीप कुमार सिंह मय हमराही के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना के अनुसार भोराजपुर बाईपास अतरौलिया से समय लगभग 18:30 बजे अभियुक्त शिवनाथ निषाद पुत्र अच्छे लाल निषाद निवासी भवनाथपुर को गिरफ्तार कर लिया गया व एक अन्य अभियुक्त नरसिंह निषाद पुत्र राम अचल निषाद निवासी भवनाथपुर मौके पर भागने में सफल रहा ।अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मेरे द्वारा कई लूट व मोबाइल चोरी, छिनैती की घटना की गई है व 14 अगस्त 2020 को नैपुरा अतरैठ बाजार के पास एक जन सेवा केंद्र संचालक से 1 लाख 70 हज़ार रुपये अपने साथी नरसिंह निषाद के साथ लूटा गया था ।थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मु0 अ0 संख्या 145/ 20 धारा 3/ 25 , मु0 अ0 संख्या 144/20, धारा 379 व मु0 अ0 संख्या 87/20 धारा 392 , प्रकाश में आए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर ,एक अदद जिंदा कारतूस व 19 हज़ार 600 रुपए, तथा चोरी की मोबाइल बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment