अतरौलिया क्षेत्र के मोहन नगर बाजार के पास हुआ हादसा, पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया
आज़मगढ़: सोमवार की सुबह अतरौलिया क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी राम पलट पुत्र स्व0 धंजू उम्र लगभग 58 वर्ष जो आज सुबह लगभग 5:00 बजे भोर में घर से मोहन नगर बाजार के समीप किसी कार्य से निकले थे तथा वापस घर जा रहे थे, उसी समय फैजाबाद की तरफ से आई तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही अधेड़ राम पलट की मौत हो गई। पिकअप चालक वाहन समेत आजमगढ़ की तरफ भागने में सफल रहा । मृतक के भतीजे सुभाष गौतम ने अज्ञात पिकअप सवार के खिलाफ अतरौलिया थाने में तहरीर दी । मृतक 2 भाई थे तथा बड़े थे ,छोटे भाई के 4 लड़के तथा मृतक के पास कोई औलाद नहीं थे तथा घर पर ही रहकर खेती का काम करते थे । थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक के भतीजे की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 149 धारा 279 ,304- A, दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment