अतरौलिया में संचालित जनसेवा केंद्रों व आधार केंद्र में हो रही है अवैध वसूली
आज़मगढ़: रिपोर्ट- राजेश सिंह: अतरौलिया क्षेत्र में संचालित हो रहे लगभग दर्जनों जनसेवा केंद्रों व आधार सेंटरों पर लूट मची हुई है ।बता दें कि क्षेत्र में इन दिनों संचालित हो रहे लगभग दर्जनों जनसेवा केंद्रों व आधार सेंटरों पर काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है ,वही विद्यार्थियों तथा बेरोजगार लोगों को आय, जात, निवास के नाम पर ठगा जा रहा।लोगो की उपयोगिता जहां मजबूरी बन गयी है वही जनसेवा केंद्रों पर लोगों से अतिरिक्त धन उगाही की शिकायत मिल रही है ।स्थानिय लोगों का मानना है कि जनसेवा संचालक 100 से 150 -200 तक लेकर ही आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बना रहे हैं ,वही कम पैसे देने पर उनका आय ,जाति ,निवास नहीं बनाया जाता ,जिसकी वजह से उन्हें इधर उधर मजबूर होकर भटकना पड़ता है। इसी क्रम में अतरौलिया में शिर्फ़ 2 जगहों पर आधार बनाने से लोगो को काफी दिक्कतें हो रही। डाकघर पर बन रहे आधार कार्ड, संशोधन या नया बनाने में भी लोगों से वसूली की जा रही ,जिसकी शिकायत कुछ स्थानीय लोगों ने की ।आधार संशोधन के नाम पर लोगों से ₹100 तथा नया आधार कार्ड के नाम पर ₹200 तक की वसूली करने की शिकायत प्राप्त है । स्थानीय निवासी हरिश्चंद्र ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए गया हुवा था काफी देर तक लाइन में खड़ा रहा, जब उसका नंबर आया तो उसके द्वारा ₹200 की मांग की गई तथा वह कहीं अन्यत्र जाकर आधार कार्ड बनवाया । वही विजय बहादुर कुमार ने बताया कि निवास प्रमाण पत्र बनवाने गया था तो संचालक द्वारा ₹120 की मांग की गई अतः उन्होंंने तेजापुर में ₹70 में अपना निवास बनवाया । कॅरोना काल मे पूरे क्षेत्र में छात्रों , बेरोजगारों के साथ लूटपाट मची है जिसकी शिकायत लोगों द्वारा आए दिन प्राप्त होती।उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा ने बताया कि आय, जाति ,निवास की ₹20 फीस निर्धारित है। अगर इससे ज्यादा कोई लेता है तो वह गलत है और उसका निरस्तीकरण किया जाएगा । वही आधार कार्ड के नाम पर बताया कि आधार कार्ड डाकघर पर निशुल्क है इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।।
Blogger Comment
Facebook Comment