.

.
.

आजमगढ़: नवनियुक्त अध्यापकों को समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया



अपने अनुभवों से बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें, जिससे वे देश व समाज का नाम रौशन करें- प्रभारी जिलाधिकारी

आजमगढ़ 16 अक्टूबर-- विधायक फूलपुर-पवई अरूण कुमार यादव की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 10 नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया, जिसमें पुष्पा यादव, संगीता यादव, निधि राय, गीता कुश्वाहा, किरण कुमारी, मनोज कुमार सिंह, शत्रुघ्न पाण्डेय, अनीता यादव, शशिबाला सिंह, प्रीति वर्मा शामिल हैं। इसी के साथ ही प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा 14 नवनियुक्त अध्यापकों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया, जिसमें रीना गुप्ता, मनोज पाण्डेय, अनीता चैरसिया, पुनीता श्रीवास्तव, जय प्रकाश यादव, सुनीता चैहान, उमेश कुमार भारद्वाज, राजेश कुमार, सुनील कुमार, अनील कुमार यादव, शेषमणि यादव, रामजतन यादव, माला यादव व कौशल कुमार सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर विधायक ने नवनियुक्त शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का जो दायित्व आपको मिल रहा है, उसको पूरा करें एवं बच्चों को सही दिशा दें, इसी के साथ ही अपने जीवन के अनुभवों को बच्चे के जीवन में उतारें। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने नवनियुक्त शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पूर्ण मनोयोग के साथ बच्चों को शिक्षा दें, अपने बच्चों की तरह ही समझकर शिक्षा दें। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालयों में बहुत ही परिवर्तन कर दिया गया है, विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है। इसी के साथ ही साथ मिशन प्रेरणा ऐप, दीक्षा ऐप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। अपने अनुभवों से बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें, जिससे वे देश व समाज का नाम रौशन करें।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्ब्रीश कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में 69000 पदों के सापेक्ष 31277 नवनियुक्त शिक्षकों का नियुक्ति पत्र समस्त जनपदों में वितरित किया जा रहा है। जनपद आजमगढ़ में 1550 शिक्षकों के पद हैं, जिसके सापेक्ष 1376 चयनित शिक्षकों की सूची प्राप्त हुई है, जिसमें 63 शिक्षक अनुपस्थित हैं एवं 19 शिक्षकों का नियुक्ति पत्र किसी कारणों से रोका गया है। आज जनपद में कुल 1294 नवनियुक्त शिक्षकों में से नेहरू हाल में 100 नवनियुक्त शिक्षक व शिब्ली इण्टर कालेज आजमगढ़ मे 100 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है, शेष नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र तत्काल वितरित करा दिया जायेगा

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment