एडीए सचिव ने हरवंशपुर स्थित मिशन कंपाउंड के आसपास आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए
आजमगढ़: अनाधिकृत निर्माण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एडीए सचिव बैजनाथ ने हरवंशपुर स्थित मिशन कंपाउंड के आसपास आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध रूप से चार स्थानों पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकवा दिया गया। क्षेत्रीय अवर अभियंता व सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षण कर अनाधिकृत रूप से निर्माण कराने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत त्वरित आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, उनमें डा. अंशुमान राय, श्रीनिवास यादव, अरविंद कुमार मिश्र व विनोद यादव शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment