निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसैनाबाद गांव में हुई सनसनीखेज वारदात
आजमगढ़ : जिले में सोमवार को बाइक सवार तीन युवकों पर एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी की इस घटना में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां दो की मौत हो गई। वहीं तीसरा अभी जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहा है। घटना के पीछे कारण मुखबिरी की आशंका को बताया जा रहा है। कई थानों की फोर्स के साथ एसपी सुधीर कुमार सिंह मौके पर पंहुचे थे घटना की जानकारी ली । मौके पर भारी फ़ोर्स तैनात है । जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसैनाबाद गांव निवासी असमर(23) पुत्र अशरफ ने सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे अपने दो साथियों काजिम(25) पुत्र फहीम और मुशीर(22) पुत्र असलम के साथ गांव में बाइक से घूम रहे थे, इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने अपने साथियों के साथ तीनों पर चाकू से हमला बोल दिया।चाकू लगने से बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही असमर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना देने के साथ ही तीनों को लेकर परिजन जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल पर पहुंचे। यहां कुछ ही देर बाद असमर व काजिम की मौत हो गई। वहीं मुशीर का इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी पंकज पांडेय मौके पर पहुंच गए थे। हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार घटना के पीछे मुखबिरी की आशंका प्रमुख कारण है। वहीं एसपी का कहना है कि घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है। एसपी ने बताया कि चर्चा है कि गांव का ही एक व्यक्ति कुछ दिनों पूर्व फर्जी रेलवे टिकट बनाने के आरोप में जेल गया था उसी के पुत्र ने घटना को अंजाम दिया है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment