सिधारी थाना क्षेत्र के डुगडुगवां गांव की घटना, पुलिस पत्नी से कर रही पूछताछ, पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट की प्रतीक्षा
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध हालत में रविवार की रात को मौत हो गई। दूसरे दिन सोमवार की सुबह उनका शव मकान के छत पर मिला। ग्रामीणों ने हत्या किये जाने की आशंका जताई है। वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मान पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है। वैसे पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जमालपुर गांव निवासी राम अवध यादव (35) पुत्र सहबली यादव को शराब पीने के आदी था। भाई रामअवध का कहना है कि छोटे भाई रामअवध व उनकी पत्नी के बीच अक्सर हो रहे लड़ाई झगड़े से परिवार के लाेग भी त्रस्त हो गए थे। छोटे भाई रामअवध ने डुगडुगवा गांव में भूमि खरीदकर अपना मकान बनवा लिया था और एक वर्ष से वे पत्नी व बच्चों के साथ डुगडुगवां गांव स्थित मकान में ही रहते थे। उसी मकान के अगले हिस्से में उन्होंने चाय-पकौड़ी की दुकान भी खोल रखा था, लेकिन इधर तीन माह से दुकान बंद चल रही थी। पास पड़ोस के लोगों का कहना है कि रविवार की रात में शराब के नशे में धुत होकर रामअवध अपने घर आए। किसी बात को लेकर पत्नी साधना से झगड़ा हुआ था। पत्नी का कहना है कि झगड़ा करने के बाद आठ साल की बेटी को लेकर पति मकान के छत पर सोने के लिए चले गए। सोमवार की सुबह वह पति को जगाने के लिए छत पर गई तो पति को मृत अवस्था में पड़ा देख शोर मचाया। शोर सुनकर पास पड़ोस के लोग भी आ गए। इस बीच किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। राम अवध के पैर में चोट के निशान देख ग्रामीणों ने उनकी हत्या किये जाने की आशंका जताई है। डॉग स्क्वायड की टीम सहित अन्य पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मृतक रामअवध के पांच पुत्रियां हैं। सिधारी थाना पुलिस ने कहा कि पत्नी तहरीर देते हुए अपने पति का पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पत्नी से पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment