कोरोना महामारी को देखते हुए रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने को आयोजित हुआ शिविर
आज़मगढ़: बुधवार को शिब्ली रक्तदान शिविर का आयोजन शिब्ली नेशनल कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ जिसमें काफी संख्या में बढ़-चढ़कर के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया और रक्तदान भी किया। वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुए इस जनपद में रक्तदान की जागरूकता को बढ़ाने को लेकर छात्र संघ के पदाधिकारियों के सहयोग से यह कार्यक्रम हुआ। जनपद में रक्तदान की जागरूकता बढ़े और गरीब मजदूर, मजलूम बेसहारा लोगों की रक्त की जरूरत होने पर मदद हो और ब्लड बैंक में जो रक्त की कमी है, उसकी पूर्ति हो। छात्र अबू हासिम ने कहा कि जनपद में रक्त कोष में रक्त की काफी समस्या होने की वजह से जनपद मे थैलेसीमिया, ट्रामा, कैंसर जैसे पेशेंट को अन्य जनपद में जाकर रक्त प्राप्त करना पड़ता है। इसलिए हम सब को बढ़-चढ़कर के रक्तदान करना चाहिए और साथ ही साथ अपने आसपास के रक्तकोष का पूरा ख्याल रखना भी एक जिम्मेदारी है । रक्तदान 1 सेकंड की सुई की चुभन और 4 मिनट के समय से आप चार लोगों की जिंदगी बचाते हैं तो इसलिए बढ़-चढ़कर के रक्दान करें, जीवन का सबसे बड़ा दान रक्तदान होता है। इस अवसर पर छात्रसंघ के पदाधिकारी व छात्र मौजूद रहे । अध्यक्ष अब्दुल रहमान, अबू हातिम, शरिक खान, ताहिर, मंजर खान, इरफान व अन्य छात्र भारी संख्या में मौजूद रहे । छात्रों ने रक्त कोष के प्रभारी व सभी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment