.

.
.

आज़मगढ़: सरकार की नीतियां कमजोर वर्गों, किसानों, नौजवानों के खिलाफ हैं - आदिल शेख


दीदारगंज क्षेत्र में पूर्व विधायक आदिल शेख के नेतृत्व में सपाइयों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 


आज़मगढ़: दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक दीदारगंज आदिल शेख के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कोरोना वायरस का संकट बढ़ा है, किसान, नौजवान बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों की उपेक्षा की जा रही है । कानून व्यवस्था ध्वस्त है साथ ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है । साथ ही भ्रष्टाचार और घोटालों पर नियंत्रण नहीं रह गया है । सपा नेता ने मांग किया कि अतिवृष्टि, ओलावृष्टि एवम बाढ़ से नष्ट फसलों के लिए किसानों की क्षतिपूर्ति का तत्काल प्रबंध हो, गन्ना किसानों का बकाया और नियमानुसार देय ब्याज का भुगतान शीघ्र किया जाए , बिजली की दरों में बढ़ोतरी वापस लिया जाए। अपराधों की रोकथाम हो महिलाओं और लड़कियों के साथ दुष्कर्म रोका जाए। इन सभी मानगो को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया है । इस अवसर पर हरिओम यादव, रामचेत यादव रामू राजभर, वृजमोहन यादव, सफ़र अहमद, आशा देवी, सुनील यादव, अफताब अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment