पैसा देख पिकप चालकों की बदल गई थी नीयत, 347000 लाख रुपये बरामद
बीते गुरुवार को सब्जी के थोक व्यापारी के साथ हुई थी वारदात
आजमगढ़। शहर के बेलइसा सब्जी मंडी में बीते गुरुवार को पिकअप की डिक्की तोड़कर व्यापारी का साढ़े तीन लाख उड़ाने वाले उच्चकों को पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचा। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो पिकप चालकों और एक अन्य को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से 347000 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि बीते गुरुवार को भोर में सवा चार बजे के करीब बेलईसा मंडी से मऊ जिले के चिरैयाकोट बाजार निवासी सब्जी के थोक व्यापारी मनोज गुप्त सब्जी खरीदने के लिए पहुंचे थे। वो वहां दो वाहन ले कर आये थे। इसी दौरान रुपये चालक को सुपुर्द कर वो मंडी में चले गए । मनोज जब पिकअप में रखे रुपये लेने पहुंचते तो डिक्की टूटा देख सन्न रह गए। चालकों से पूछा तो उन्होंने चाय पीने चले जाने की बात बताई । उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। रानी की सराय थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त बदमाश बेलईसा मंडी में एक चाय की दुकान पर बैठे हैं। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय रामायण सिंह के निर्देश पर रानी की सराय थाने की पुलिस टीम उ.नि. अनुपम जायसवाल, उ.नि. सुल्तान सिंह कांस्टेबल धुपसागर यादव और शिवकुमार चौधरी के साथ बेलइसा मंडी पहुंचे। सुबह करीब साढ़े छह बजे पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सब्जी व्यापारी ने कुल 03 लाख 50 हजार रुपये गायब होने की बात बताई थी । इस प्रकरण में दो पिकप चालकों ने ही बताया था कि उनके चाय पीने जाने के दौरान रकम चोरी जो गई । पुलिस को इन पर पहले ही शक हो गया था बस मौके का इंतजार था । इनमें एक ड्राइवर का रिश्तेदार भी है । पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी गये रुपये 347000 बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों में पहला शैलेंद्र यादव पुत्र कैैलाश यादव सराय मंदराज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, अजीत यादव पुत्र सुक्खु यादव धनारबन थाना जहानागंज, सुनील यादव उर्फ सोनू पुत्र श्रीराम यादव मिठ्ठनपुर थाना निजामाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि शैलेंद्र यादव के पास एक लाख रुपये व अजीत यादव के पास एक लाख सैतालीस हजार रुपये व सुनील यादव के पास एक लाख रुपये रखे थे जिसे बरामद कर लिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment