कोविड-19 को देखते हुए 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का अनुपालन करते हुए आयोजन होंगे- डीएम
आजमगढ़: दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाए जाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कोविड-19 को देखते हुए 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का अनुपालन करते हुए आयोजन होंगे। समस्त कार्यालयों में नशा मुक्ति के संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि दो अक्टूबर को सुबह आठ बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उसके तुरंत बाद सभी कार्यालय व विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं में किसी बड़े कक्ष या हाल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा महात्मा गांधी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाएगा। उनके जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण संबंधित अंत्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता व अखंडता के संबंध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाएगा। सुबह नौ बजे से 10 बजे तक नगर पालिका आजमगढ़ व मुबारकपुर की किसी मलिन बस्ती की सफाई आदि का आयोजन किया जाएगा। सीएमओ द्वारा मंडलीय चिकित्सालय एवं जिला महिला अस्पताल में फल वितरण आदि कार्य करेंगे। जेल अधीक्षक द्वारा जिला कारागार के चिकित्सालय में बंदियों को फल वितरण आदि का कार्य किया जाएगा। जिला कुष्ठ नियंत्रण अधिकारी कुष्ठ रोगियों में निश्शुल्क दवा एवं फल का वितरण करेंगे। ईओ नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम कराया जाएगा। पूरे शहर की व्यापक सफाई, चूना आदि का छिड़काव कराया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment