.

.
.

आज़मगढ़: सरायमीर में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ, पायलट की मौत




विमान को रायबरेली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी से ट्रेनी पॉयलट कोनार्क शरन (24) उड़ा रहे थे

आजमगढ़ : मौसम खराब होने के कारण सोमवार काे दिन में 11 बजे एक एयरक्राफ्ट खेत में गिरने से हड़कंप मच गया।  विमान के मलबे से करीब दो किमी. दूर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जो कि विमान के पायलट का बताया गया है । पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पंहुचे थे।  घटना सरायमीर कस्बा से सात किमी. दूर फरीदुनपुर कोलपुर कुशहा गांव के निकट की बताई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उस समय भीषण बारिश हो रही ही थी। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया ये एक ट्रेनिंग विमान था जिसे मऊ तक जाना था फिर वापस रायबरेली की ट्रेनिंग एकेडमी पंहुचना था । उन्होंने बताया कि विमान में केवल एक पायलट ही सवार थे जिनकी मौत ही गई है । घटना की स्पष्ट वजह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी रायबरेली एकेडमी के लोगों को सूचित किया गया है वो लोग भी आ रहे है। दिन में 11 बजे के लगभग आसमान में तेज आवाज हुई तो ग्रामीणों ने देखा कि एक विमान हवा में लहरा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार गिरते हुए विमान से एक व्यक्ति छलांग लगाते भी दिखा।  मिनटों में ही एयरक्राफ्ट खेत में गिरकर मलबे में बदल गया।  एसडीएम वागीश शुक्ल ने बताया कि ग्राम प्रधान ने हेलीकॉप्टर गिरने व एक व्यक्ति के मरने की सूचना दी थी।  दुर्घटनाग्रस्त विमान डीए-4 (मिनी विमान) है। इसका प्रयोग ट्रेनिंग के लिए किया जाता है। इसे  रायबरेली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी से ट्रेनी पॉयलट कोनार्क शरन (24) उड़ा रहे थे। वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के डायरेक्टर ने बताया कि यह विमान वाराणसी हवाई क्षेत्र में आया था। इसे मऊ-आजमगढ़ से होते हुए रायबरेली जाना था। उनके मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान चार सीटों वाला था। मौके से  ट्रेनी पायलट का परिचय पत्र भी पड़ा मिला है। जिसके मुताबिक उनका  वर्तमान पता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड्डयन एकेडमी, फुरसतगंज, अमेठी है। उनका जन्म साथ पलवल, हरियाणा दर्शाया गया है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment